अयोध्या। राम मंदिर निर्माण के लिए देशभर से पत्थर एकत्रित करने की विश्व हिन्दू परिषद की घोषणा के छह महीने बाद रविवार को पत्थरों से लदे दो ट्रक अयोध्या पहुंचे। विहिप के प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने शिला पूजन किया। वैसे, महंत नृत्य गोपाल ने दावा किया कि मोदी सरकार मंदिर निर्माण के लिए सहमत है, लेकिन सरकार की ओर से इस वक्त मंदिर निर्माण की हरी झंडी नहीं मिली है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण करने का वक्त आ गया है। अब पत्थरों के आने का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं, फैजाबाद के सीनियर एसपी मोहित गुप्ता ने कहा कि पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है। उन्होंने स्वीकार किया कि अयोध्या में पत्थर आए हैं। लेकिन यदि इससे सांप्रदायिक सद्भावना बिगडऩे की आशंका हुई तो पुलिस ठोस कार्रवाई करेगी। विश्व हिंदू परिषद ने इस साल जून में राम मंदिर निर्माण के लिए देशभर में पत्थर जमा करने का ऐलान किया था।