नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप केस के दोषी नाबालिग को रिहा कर दिया गया। रेपिस्ट को रिहा किये जाने का विरोध कर रहे निर्भया के माता-पिता को पुलिस ने जबरन वहां से हटा दिया है। पुलिस इनको बस से पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने ले गई है। उसे एनजीओ की निगरानी में एक ऑब्जर्वेशन होम में रखा गया है। इंडिया गेट पर रिहाई के विरोध में प्रदर्शन कर रहे निर्भया के पिता को जैसे ही यह जानकारी मिली की जुवेनाइल को रिहा कर दिया है। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये कैसा कानून है, कोई मर जाता है और कोई क्राइम करके भी रिहा हो जाता है।