नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के खुलासे का दावा करते हुए भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने रविवार शाम प्रेस कॉन्फे्रस कर कहा कि मैं किसी का व्यक्तिगत विरोध नहीं कर रहा। मैं करप्शन के खिलाफ हूं। उन्होंने वीडियो दिखाकर दावा किया कि 14 फर्जी कंपनियों के जरिए करोड़ों का घोटाला किया गया। आजाद ने कहा मैं पीएम नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा फैन हूं। वे करप्शन खत्म करना चाहते हैं। मोदी की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम का सपोर्ट करता हूं। कीर्ति ने विकीलिक्स फॉर इंडिया द्वारा बनाए गए एक वीडियो को प्रेस कॉन्फ्रेस में दिखाते हुए कहा कि डीडीसीए ने कई फर्जी कंपनियों से करार कर करोड़ों रुपये दिए। डीडीसीए में किराये पर लिए गए सामान पर बड़ी फिजूलखर्ची की गई। यहां तक की प्रिंटरों और कंप्यूटरों तक को भारी कीमत पर किराए पर लिया। आजाद ने कहा बीसीसीआई हर राज्य के क्रिकेट एसोसिएशनों को हर साल करोड़ों रुपये मैच आयोजन, स्टेडियमों के रखरखाव आदि के लिए देती है, लेकिन ये एसोसिएशन इन करोड़ों रुपये को कहां डकार जाती है, इसका पता नहीं चल पाता।