लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गांव-गांव तक पहुंचाने के उद्देश्य से रविवार को गांव-गांव अखिलेश अभियान का शुभारंभ किया गया। इस समाजवादी जनसंवाद अभियान को समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं मंत्री राजेन्द्र चौधरी, महासचिव एवं मंत्री अरविन्द सिंह गोप तथा प्रदेश सचिव एवं विधान परिषद सदस्य एसआरएस यादव ने पार्टी मुख्यालय से दर्जनभर वाहन तथा बड़ी संख्या में साइकिल सवारों को पार्टी ध्वज दिखाकर रवाना किया। पार्टी की ओर से इस अभियान की शुरूआत 3 जिलों फैजाबाद, गोरखपुर और आगरा से हो रही है।
इस अवसर पर राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि यह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा लोगो तक पहुंचने का एक प्रयास है। इस कार्यक्रम के माध्यम से गांव-गांव जाकर जन-जन को समाजवादी सरकार की जनकल्याणकारी विकास योजनाओं की जानकारी दी जायेगी और जनता से सुझाव भी मंागे जायेंगे ताकि और बेहतर काम हो सके। चौधरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों को योजनाओं से अवगत कराने के लिए एलईडी के जरिए फिल्म का प्रदर्शन भी होगा और लोगो से उनका फीडबैक भी प्राप्त किया जायेगा। पहले चरण में 600 से ज्यादा गांवो को कवर किया जायेगा। ग्रामीणों के बीच विकास कार्यो की सामग्री भी वितरित की जायेगी। चौधरी ने कहा कि चंूंकि गांवों के विकास के बिना प्रदेश समृद्ध नही हो सकता इसलिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ग्रामीणों से संवाद की पहल की है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार के पौने चार वर्ष की अवधि में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई, बिजली और सौर उर्जा, महिला सुरक्षा, रोजगार, वृद्धावस्था कल्याण, कृषि और कौशल विकास के क्षेत्र में जितने विकास कार्य हुए हैं वे दूसरे राज्यों के लिए अनुकरणीय हैं। चौधरी ने कहा कि समाजवादी सरकार के कार्यकाल में समाज विरोधी, विकास विरोधी ताकतें बाधांए खड़ी करती रही हैं। बावजूद इसके अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजिक सद्भाव बना रहा और जनहित के काम हुए।