नई दिल्ली। निर्भया का नाबालिग रेपिस्ट जहां रिहा होने को तैयार है, वहीं निर्भया के माता-पिता इसके विरोध में सड़क पर उतर आए हैं। वह जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार देर रात करीब 2 बजे सुप्रीम कोर्ट की एक अवकाशकालीन बेंच ने भी नाबालिग की रिहाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसकी रिहाई तय मानी जा रही है। हालांकि कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए सोमवार का दिन भी तय कर दिया है। ऐसे में महिला आयोग का मानना है कि मामला विचाराधीन होने पर रिहाई नहीं होगी। इधर सुप्रीम कोर्ट के रिहाई से इनकार करने के बाद निर्भया के माता-पिता सड़क पर उतर गए हैं।