पणजी। गोवा से प्राप्त हो रहे समाचार के अनुसार एक कनाडाई महिला के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया। गोवा पुलिस ने इस बाबत अपनी जानकारी में बताया कि उत्तरी गोवा के तटीय गांव अरामबोल में कनाडा की एक महिला गोवा में घूमने के लिए आई हुई थी। पुलिस ने इस मामले में कथित रूप से हुए बलात्कार के मामले में एक व्यक्ति को अपनी हिरासत में लिया है। गोवा में देवेंद्र गाड जो कि पेरनेम थाने के निरीक्षक है उन्होंने अपने बयान में बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम अलान है जो कि जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख का रहने वाला है।