पटना। बिहार के खगडिय़ा जिले में रविवार तड़के कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतर गए लेकिन हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस के सात डिब्बे पूर्वी मध्य रेलवे (ईसीआर) के सोनपुर डिवीजन के अंतर्गत आने वाले एक इलाके में पटरी से उतरे। ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक के मुताबिक, 15707 अप कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस के सात डिब्बों में एक एसी-2 कोच, एक एसी-3 कोच और पांच स्लीपर कोच शामिल हैं।