मुम्बई। बॉलीवुड के दबंग और प्रेम दोनों ही किरदारों के लिए फेमस सलमान खान को बोल्ड किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पसंद नहीं है। यह कहना है उनके साथ कैरेक्टर ढीला गाने में नजर आ चुकी जरीन खान का।
हाल ही में रिलीज हुई हेट स्टोरी 3 में जरीन बोल्ड अंदाज में नजर आई थीं। जरीन ने कहा कि अभी तक उन्हें इस फिल्म पर सलमान की राय नहीं मिली है।जरीन ने कहा, मुझे नहीं पता कि उन्होंने फिल्म देखी है या नहीं। मैं फिल्म के प्रचार में व्यस्त थी और वो भी अपने कामों में मसरूफ हैं। सच्च कहूं तो मैंने उनसे फिल्म देखने को कहा भी नहीं क्योंकि मैं उनसे डरी हुई हूं। उन्हें लड़कियों को बोल्ड किरदार निभाना पसंद नही है।जरीन ने साथ ही कहा कि वह सलमान के हिट एंड रन केस में सभी आरोपों से बरी होने पर काफी खुश हैं। जरीन ने कहा कि यह सलमान को उनके 50वें जन्मदिन से पहले मिलने वाला सबसे अच्छा उपहार है।जरीन खान ने वर्ष 2010 में सलमान के अपोजिट फिल्म वीर से अपने कैरियर की शुरूआत की थी।