लखनऊ। जीटीवी पर प्रसारित हो रहे प्राइम टाइम ड्रामा टशन-ए-इश्क में लीला तनेजा की भूमिका में दशर्कों का मन मोहने वाली अदाकार वैष्णवी मैकडोनाल्ड शनिवार को राजधानी पहुंची। होटल ताज वाई विवांता में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में संवाददाता से कहा कि मैंने जी टीवी के शो चिंगारी से अपने करियर की शुरूआत की थी और इसके बाद मैंने छोटी मां और हाल ही में सपने सुहाने लड़कपन के में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। अब इस चैनल के साथ मेरा गहरा रिश्ता बन गया है। टशन-ए-इश्क में मैं लीला तनेजा का रोल निभा रही हूं जो सपने सुहाने लड़कपन में, में मेरे शैल के किरदार से बिल्कुल अलग है। लीला एक स्वतंत्र पंजाबी महिला व्यवसायी है जो अपना सारा बिजनेस अपने दम पर चलाती है। मुझे इस किरदार के हावभाव और भाषा के अनुरूप ढलने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। इस शो को मिल रहे उत्साहजनक प्रतिसाद से मैं काफी खुश हूं। इस शो के लिए मुझे हर दिन अपने प्रशंसकों से तारीफें मिलती हैं। लीला तनेजा का किरदार मेरा अब तक का सर्वश्रेष्ठ किरदार है और मेरे को-स्टार्स भी बढिय़ा हैं। हम लोग एक दूसरे से इतनी अच्छी तरह जुड़ गए हैं कि अब यह एक परिवार की तरह लगता है। वैष्णवी ने कहा कि कोई भी किरदार हो अगर उसको पूरे इमोशन के साथ किया जाय तो वह लोगों के दिलों में उतर जाता है। मुझे यकीन है कि दर्शकों को इस शो में आने वाले रोमांचक मोड़ भी बहुत पसंद आएंगे और वे अपने टीवी स्क्रीन से चिपके रहेंगे।