लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में चिन्हित लगभग 14 लाख अतिकुपोषित बच्चों को गांव से अस्पताल ले जाने की सुविधा उपलब्ध कराते हुये उनका समुचित प्रबंधन बेहतर सुनिश्चित कराते हुये निरन्तर अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाये।
मुख्य सचिव ने कहा कि ग्रामसभा स्तर पर ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस का आयोजन कराकर कुपोषित बच्चों को बेहतर आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करायी जायें। उन्होंने ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं कुपोषण समिति के लिये स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से प्रति राजस्व गांव 10 हजार रुपये वार्षिक की दर पर ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस के आयोजन एवं अन्य सम्बन्धित आवश्यकताओं हेतु मुहैय्या कराने के भी निर्देश दिये। आलोक रंजन ने कहा कि राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के लगभग 3,500 मण्डल एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों, जिनके द्वारा ग्राम सभायें गोद लेते हुये पोषण सम्बन्धी गतिविधियों का मौके पर सघन अनुश्रवण किया जा रहा है, के लिये मिशन द्वारा तैयार किये गये मोबाइल एप पर सूचनायें और साथ में मौके पर अपनी सेल्फी फोटोग्राफ्स अपलोड किया जाये, ताकि न्यूट्रिशिन मिशन की वेबसाइड पर सम्बन्धित जानकारी स्वत: अपलोड हो जाये। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं एवं अतिकुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाये, ताकि जन्म से पूर्व ही बच्चों में होने वाले कुपोषण की रोकथाम संभव हो सके।