नई दिल्ली। अरूणाचल प्रदेश में विधानसभा भवन के बाहर सदन की कार्यवाही चलाकर संविधान का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में जबर्दस्त हंगामा किया, जिसके कारण प्रश्नकाल आधे घंटे के लिए स्थगित हो गया। कांग्रेस के सदस्यों ने यह हंगामा शून्यकाल के समाप्त होने से दस मिनट पहले शुरू किया और जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदन में आए तो उनके सामने ही इन सदस्यों ने मोदी तेरी तानाशाही के नारे भी लगाए। इससे पहले प्रश्नकाल आधे घंटे तक सुचारू रूप से चला। जब प्रश्नकाल समाप्त होने की घोषणा उपसभापति पी जे कुरियन ने की तो कांग्रेस सदस्यों ने हंगामा शुरू किया। सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने अरूणाचल का मुद्दा उठाते हुए सदन में इस पर चर्चा कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि उन्होंने नियम 167 तथा 267 के तहत दो नोटिस दिए हैं और इस पर सदन में चर्चा होनी चाहिये, तब श्री कुरियन ने कहा कि उनका नोटिस सभापति के पास विचाराधीन है, इसलिए वह इस बारे में कोई निर्णय नहीं ले सकते हैं। जब सभापति फैसला लेंगे, तब सदन में चर्चा शुरू हो सकेगी। जद-यू के शरद यादव ने भी इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए इस पर तत्काल चर्चा कराने की मांग की, लेकिन श्री कुरियन ने उनकी मांग खारिज कर दी। संसदीय कार्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी कहा कि अरूणाचल की विधानसभा के बारे में सदन में नियमत: चर्चा नहीं हो सकती है। यह सुनते ही कांग्रेस सदस्य उत्तेजित हो गए और वे सभापति के आसन के पास आकर जमकर नारेबाजी करने लगे। वहीं संबंधित सदस्या मानव संसाधन विकास मंत्री से मिड डे मिल के बारे में सवाल पूछने लगे। शोर शराबे में ही स्मृति ईरानी ने जवाब भी दिया जो ठीक से सुनाई नहीं पड़ा। इस बीच कांग्रेसी सदस्यों ने नारेबाजी और तेज कर दी। सभापति डा. अंसारी ने झल्लाकर कहा- बहुत ही निराशाजनक माहौल है। आप लोग अपनी सीटों पर जाए, लेकिन कांग्रेसी सदस्य नहीं माने। सदन में अराजक माहौल को देखकर डा. अंसारी ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी।