नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली पर हमला तेज करते हुए आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को दिल्ली के क्रिकेट संगठन डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार को लेकर आरोपों की झड़ी लगा दी। आम आदमी पार्टी ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस कर डीडीसीए घोटाले को लेकर अरुण जेटली पर गंभीर आरोप लगाए। आप ने दावा किया कि जेटली के डीडीसीए अध्यक्ष पद पर रहते हुए करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ। आप नेता कुमार विश्वास ने कहा कि डीडीसीए घोटाले में जेटली की सीधी भूमिका है। उनके डीडीसीए अध्यक्ष पद पर रहते हुए करोड़ों रुपये के घोटाले हुए। केजरीवाल के सचिव के दफ्तर में सीबीआई का छापा जेटली के दस्तावेज को गायाब करने के लिए किया गया था।