श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार शाम छह बजे सिंगापुर के छह उपग्रहों के साथ पोलर सेटेलाइट लॉन्च व्हीकल (पीएसएलवी) रॉकेट का प्रक्षेपण कर दिया। रॉकेट का प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से किया गया। अंतरिक्ष केंद्र के अधिकारियों के मुताबिक रॉकेट के साथ भेजे गए उपग्रहों में सर्वाधिक वजनी पृथ्वी की निगरानी करने वाला टेलीयॉस उपग्रह 400 किलोग्राम का है। इसी वजह से इसरो ने इस मिशन का नाम टेलीयॉस मिशन रख दिया है। अन्य पांच उपग्रहों में वेलीयॉक्स-सी 1, वेलीयॉक्स2, केंट रिज-1, गैलेसिया और एथेनोसैट-1 शामिल हैं।