सीएम अखिलेश ने गोरखपुर में एम्स के लिए केन्द्र को लिखा पत्र

cm1

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केन्द्र सरकार से जनपद गोरखपुर में एम्स की स्थापना के लिए जिले की सदर तहसील स्थित प्रस्तावित स्थल खुटहन को शीघ्र स्वीकृति उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है, जिससे राज्य सरकार द्वारा वहां पर आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता के सम्बन्ध में प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करायी जा सके।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को लिखे एक पत्र में मुख्यमंत्री ने अवगत कराया है कि राज्य के पूर्वांचल क्षेत्र में एक नए एम्स की स्थापना अत्यन्त आवश्यक है। जनपद गोरखपुर की विशिष्ट स्थिति एवं वहां पर पायी जाने वाली भयंकर बीमारियों जैसे-जापानी इंसेफ्लाइटिस आदि को देखते हुए तथा इस तथ्य पर विचार करते हुए कि जनपद गोरखपुर में इलाज हेतु पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपदों के अतिरिक्त समीपवर्ती बिहार एवं नेपाल के नागरिक भी आते हैं, प्रदेश सरकार द्वारा जनपद गोरखपुर का चिन्हांकन एम्स की स्थापना के लिए किया गया है।