सुलतानपुर। गोसाईगंज थानाक्षेत्र में चोरों का आतंक व्याप्त है लोग अपने घरों की सुरक्षा रातभर जागकर कर रहें है। लेकिन थाने की पुलिस के कोपभाजन का शिकार उसे होना पड़ रहा है जो चोरों के मंसूबों पर पानी फेरता है। थाने की पुलिस उसे जेल भेजने तक की धमकी देती है एक दिन में तीन-तीन दुकानों और मकानों को चोर निशाना बना रहे है। जिसके चलते पुलिस गश्त की हकीकत सामने आ रही है।
जनपद के गोसाईगंज थानाक्षेत्र में चोरों के हौसलें बुलन्द है चोरों के मंसूबों को कामयाब कराने के लिए थाने की पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। चोरों के मंसूबों पर पानी फेरने वाले ग्रामवासियों पर पुलिस शक्ति से पेश आती है। वानगी के तौर पर थानाक्षेत्र के सैदपुर ग्रामसभा में बुलोरों सवार चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया। चोर जब घर के अन्दर घुसकर चोरी कर रहे थे तो उसकी भनक परिवारीजन को लगी तो परिवारीजन जोर-जोर से आवाज लगाना शुरू कर दिये। जिसे सुनकर ग्रामीण इक_ा होने लगे। चोर ग्रामीणों को आता देख बुलोरों पर चढ़ भागने लगे लेकिन ग्रामीणों ने एक को पकड़कर मारा-पीटा तथा उसे पुलिस के हवाले करने के लिए थाने पर फोनकर पुलिस बुलाये। जब पुलिस सैदपुर पहुंचती है तो वह जिस घर में चोर चोरी के प्रयास कर रहे थे उसी को डराना धमकाना शुरू कर दिया। लेकिन चोर को पुलिस ने कुछ नहीं कहा। जिससे ग्रामीणों में पुलिस की कार्यशैली पर आक्रोश व्याप्त है। पुलिस चोर को वहां से लाकर नाश्ता पानी कराकर छोड़ दिया। अगर इसी प्रकार चोरों के साथ पुलिस मेहरबानी करती रही तो चोर चोरी नहीं करेगें तो क्या करेगें। पुलिस की यह मेहरबानी लोगों के गले नहीं उतर रही है।