नई दिल्ली। ऊर्जा मंत्रालय ने पिछले झारखंड में 56 गांवों का विद्युतीकरण किया। जिन जिलों के गांवों में बिजली पहुंचाई गई वे हैं। देवघर, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, पलामू, सरायकेला-खारसावन, कोडरमा, बोकारो, चतरा, रामगढ़, धनबाद, गिरीडीह।
केंद्रीय ऊर्जा, कोयला और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर बताया कि पिछले सप्ताह झारखंड में 56 गांवों का विद्युतीकरण संपन्न हुआ। अंतत इन गांवों के लोगों को बिजली के फायदे मिल सकेंगे। स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के मद्देनजर भारत सरकार ने 1 मई, 2018 तक बिजली की सुविधा से वंचित शेष 18,500 गांवों को बिजली प्रदान करने का फैसला किया है। इस परियोजना को कमीशन मोड और रणनीति के तहत 12 महीनों के भीतर क्रियान्वयन करने का निश्चय किया है, इसे निश्चित समय सीमा के भीतर 12 चरणों में ग्राम निगरानी व्यवस्था के तहत पूरा किया गया।