नई दिल्ली। देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी कर दी है। खबरों के अनुसार पेट्रोल की कीमतों में 50 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है वहीं डीजल की कीमतों में 46 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है। अंतर्रराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के चलते उम्मीद की जा रही थी कि इस बार पेट्रोल-डीजल के दाम 4 रुपये तक कम हो सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कम हुई कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएगी।