बिजनेस डेस्क। खुदरा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वॉलमार्ट और उसकी परोपकार इकाई वालमार्ट फाउंडेशन ने तमिलनाडु में चेन्नई और राज्य के अन्य हिस्सों में बाढ़ राहत कार्य के लिए एक करोड़ रुपये दिए हैं। वॉलमार्ट ने एक बयान में कहा वॉलमार्ट फाउंडेशन ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता किट, खाद्य बास्केट, शुद्ध पेय जल और तिरपाल के लिए चैरिटीज ऐंड फाउंडेशन इंडिया को एक करोड़ रुपये दिए है। बयान में कहा गया कि वॉलमार्ट इंडिया की सहयोगी इकाइयों ने इस संकट से निपटने के लिए गैर-सरकारी संगठन गूंज को कई तरह की सामग्री भी दी है।