नई दिल्ली। दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कॉल ड्राप के मुद्दे पर टेलीकॉम कंपनियों को जमकर लताड़ लगाई है। प्रसाद ने इन कंपनियों से अतिरिक्त प्रयास कर अपनी प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए कहा है। वह मानते हैं कि कंपनियों के पास बिना किसी बाधा के दूरसंचार सेवाएं देने के लिए पर्याप्त स्पेक्ट्रम है। प्रसाद ने बताया कि उन्होंने दूरसंचार नियामक ट्राई से इस समस्या से निपटने के लिए हतोत्साहित करने वाली व्यवस्था सुझाने को कहा है। फिलहाल, उन्होंने यह बताने से इन्कार किया कि क्या किसी प्रकार का वित्तीय हतोत्साहन होगा।