नई दिल्ली। शकूरबस्ती इलाके में झुग्गियां गिराये जाने के दौरान कथित तौर पर छह महीने की बच्ची की मौत को लेकर एक बार फिर केंद्र और विपक्षी पार्टियां आमने-सामने हैं। दिल्ली की आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को आज संसद में उठाएगी और प्रदर्शन करेगी। वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज शकूरबस्ती के उस इलाके का दौरा कर सकते हैं। उधर, तृणमूल कांग्रेस आज आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन में हिस्सा लेगी। खुले आसमान के नीचे गुजरी दूसरी रात दिल्ली से शकूरबस्ती इलाके में रहने वाले हजारों लोगों की दूसरी रात भी ठिठुरती ठंड में खुले आसमान के नीचे ही बीती।