नई दिल्ली। लश्कर ए तैयबा के सरगना हाफिज मोहम्मद सईद ने एक नए वीडियो में फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। उसने कहा है कि भारत कयामत तक मुंबई हमला मामले में उसका गुनाह साबित नहीं कर पाएगा। सईद ने कहा कि भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज यहां आई थीं, लेकिन उन्हें शरीफ सरकार कोई जवाब नहीं दे पाई। सईद ने कहा कि वह सुषमा को यह बताना चाहते हैं कि सात साल में भारत मुंबई हमले में कुछ नहीं कर पाया और आगे भी वह कुछ नहीं कर पाएगा। एक और ट्वीट में हाफिज सईद ने कहा कि भारत मुंबई हमले में कोई ठोस सबूत देने में नाकाम रहा, जबकि मोदी ने खुद 1971 के बारे में भारत की भूमिका स्वीकार कर ली है।