नई दिल्ली। संसदीय पैनल ने दिल्ली पुलिस की आलोचना करते हुए कहा है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध पर नजर रखने में उन्हें अपनी जिम्मेदारी से निश्चित तौर पर भागना नहीं चाहिए बल्कि राजधानी में लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने में चुस्ती दिखानी चाहिए। गृह मंत्रालय की संसदीय स्थायी समिति से संबंधित विभाग ने भी गृह मंत्रालय की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें दिल्ली पुलिस की भूमिका को सीमित बताते हुए कई सामाजिक-आर्थिक और आपराधिक कारकों को महिलाओं के खिलाफ प्रचलित आपराधिक रवैये के लिए जिम्मेदार बताया गया है।