भोपाल। मध्यप्रदेश में 11 दिसंबर को 10 हजार 580 मेगावाट बिजली की मांग पर 21.62 करोड़ यूनिट बिजली की आपूर्ति का रिकॉर्ड कायम हुआ है। एमपी पावर मैंनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के प्रबंध संचालक संजय कुमार शुक्ल ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में बिजली की मांग और बिजली की आपूर्ति का यह नया रिकॉर्ड है। पिछले एक सप्ताह से बिजली की मांग 10 हजार मेगावाट से ऊपर दर्ज हो रही है। उन्होंने बताया कि बिजली की मांग में सतत वृद्धि के बावजूद भी प्रदेश में किसानों को सिंचाई के लिए 10 घंटे और घरेलू रौशनी के लिए निरंतर 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सफलता से हो रही है।