मुम्बई। बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री सनी लियोनी दबंग सलमान खान और किंग खान शाहरूख के साथ एक गेम खेलना चाहती है। सनी लियोनी अपने ऑनलाइन एप गेम सनी लियोनी तीन पत्ती को सलमान और शाहरूख के साथ खेलना चाहती हैं।
अपने ऑनलाइन एप गेम के लॉन्चिंग के मौके पर सनी लियोनी ने कहा कि वे सलमान, शाहरूख, प्रियंका चोपडा, आलिया भट्ट और सोनम कपूर के साथ यह गेम खेलना चाहती हैं। सनी लियोनी का कहना है कि ये सभी बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियां है और उनके साथ यह गेम खेलना काफी मजेदार होगा।
गौरतलब है कि सनी लियोनी इस वेन्चर में गेमिंग स्टूडियो गेमिना के साथ को-ओनर भी हैं। सनी लियोनी का कहना है कि वह बचपन में तीन पत्ती का खेल खेलती थी। सनी लियोनी का कहना है कि खुद का एक गेम होना वाकई अद्भुत है। सनी लियोनी इस गेम को खुद यूजर्स के साथ ऑनलाइन खेलेंगी।