वाराणसी। काशी को क्योटो बनाने का सपना दिखाने वाले जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बनारस पहुंच चुके हैं। देश की धार्मिक और सांस्कृति राजधानी कहा जाने वाला वाराणसी दोनों के स्वागत के लिये सज-धज कर तैयार है। दोनों नेता आज शाम दशाश्वमेघ घाट पर गंगा आरती में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। जापानी शहर क्योटो की तरह काशी के धरोहरों को संजोने, ट्रैफिक इंतजाम को दुरूस्त करने का प्रयास किया जा रहा है।