बिजनेस डेस्क। बाबा रामदेव ने मैगी के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाते हुए बाजार में अपनी पतंजलि नूडल्स तो लांच कर दी लेकिन अब बाबा विवादों के घेरे में देखे जा रहे है। हाल ही में खाद्य सुरक्षा अधिकारीयों के द्वारा आकाश योग प्रोड्क्टस सिदकल द्वारा निर्मित आटा नूडल्स के नमूने जांच के लिए हासिल किये गए है. यहाँ से दो नमूने लेने की खबर सामने आई है। जानकारी में आपको यह बात स्पष्ट कर दे कि आकाश योग प्रोड्क्टस देश के कई प्रमुख हिस्सों में नूडल्स भेजी जाती है। मामले में सूत्रों से यह बात सामने आई है कि सुरक्षा समिति के द्वारा इस जाँच की रिपोर्ट 14 दिनों के भीतर बाहर आना है। साथ ही अधिकारीयों ने यह भी कहा है कि रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही किसी भी तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया जाना है। गौरतलब है कि बाबा में कुछ समय पहले ही बाजार आटा नूडल्स लांच किया है और इसके कुछ समय बाद ही इसमें कीड़ा निकलने की बात भी सामने आई है। अधिकारियो का कहना है कि अधिक लोगों तक यह पहुंचे इससे पहले यह सुनिश्चित कर लिया जाना चाहिए कि यह सभी के स्वास्थ्य के लिए बिलकुल ठीक है और किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाएगी।