नई दिल्ली। राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में खादी को बढ़ावा देने का फैसला किया है। इसके तहत कंपनी ने खादी व ग्रामोद्योग आयोग को 25,000 एमिनिटी किट के लिए 1.21 करोड़ रुपए मूल्य का आर्डर दिया है। कंपनी के बयान के अनुसार वह अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर अपने फस्र्ट व बिजनेस क्लास यात्रियों को उक्त किट उपलब्ध कराती है। एक अन्य बयान के अनुसार एयर इंडिया को नेशनल एनवायरमेंट हेल्थ एंड सेफ्टी अवार्ड 2015 मिला है। कंपनी को यह अवार्ड कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लिए दिया गया है।