नवंबर, 2015 में सबसे ज्‍यादा पर्यटक अमेरिका से आये

foreign-tourists-India

नई दिल्ली। पर्यटन मंत्रालय आप्रवासन ब्यूरो (बीओआई) से प्राप्त राष्ट्रीयता-वार एवं बंदरगाह-वार आंकड़ों के आधार पर विदेशी पर्यटकों के आगमन (एफटीए) के मासिक अनुमानों का संकलन करता है। इसी तरह पर्यटन मंत्रालय भारतीय रिजर्व बैंक से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर पर्यटन से प्राप्त विदेशी मुद्रा आमदनी (एफईई) का संकलन करता है। नवंबर, 2015 के दौरान एफटीए और एफईई से जुड़ी खास बातें निम्नलिखित रहीं :

विदेशी पर्यटकों का आगमन (एफटीए) : • नवंबर, 2015 के दौरान एफटीए का आंकड़ा 8.15 लाख का रहा, जबकि नवंबर 2014 में यह 7.65 लाख और नवंबर 2013 में 7.34 लाख था। नवंबर, 2014 की तुलना में नवंबर 2015 के दौरान इसमें 6.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
• जनवरी-नवंबर, 2015 के दौरान एफटीए का आंकड़ा 71.03 लाख का रहा, जो 4.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है। इस तरह जनवरी-नवंबर 2013 के संदर्भ में जनवरी-नवंबर 2014 में 67.94 लाख के आंकड़े के साथ 10.5 प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है।
• शीर्ष 15 स्रोत देशों में अक्‍टूबर, 2015 के दौरान भारत में एफटीए में सर्वाधिक हिस्सा अमेरिका (15.76 प्रतिशत) बांग्लादेश (12.27 प्रतिशत) का रहा। इसके बाद हिस्सा क्रमशः ब्रिटेन(11%), कनाडा (4.52%), ऑस्ट्रेलिया (4.22%), , मलेशिया (3.43%), रूस गणराज्य (3.42%), जर्मनी(3.34 प्रतिशत), फ्रांस (2.93 प्रतिशत) श्रीलंका (2.89%), चीन (2.83%), जापान (2.51 %), सिंगापुर (2.19%), नेपाल (1.77%), थाईलैंड (1.58%), का रहा। नवंबर, 2015 के दौरान कुल एफटीए में इन शीर्ष 15 देशों का हिस्सा 74.66 प्रतिशत रहा।
• शीर्ष 15 पोर्टों में नवंबर, 2015 के दौरान एफटीए में सर्वाधिक हिस्सा दिल्ली एयरपोर्ट (31.55 प्रतिशत) का रहा। इसके बाद हिस्सा क्रमशः मुंबई एयरपोर्ट (17.71%), चेन्नई एयरपोर्ट (7.39%), हरिदासपुर लैंड चेक पोस्ट ( 7.09 प्रतिशत) बेंगलुरू एयरपोर्ट (6.26%), गोवा एयरपोर्ट (4.61 प्रतिशत) कोलकाता एयरपोर्ट (3.91%), हैदराबाद एयरपोर्ट (3.25 प्रतिशत) कोच्चि एयरपोर्ट (3.10 प्रतिशत), अहमदाबाद एयरपोर्ट (2.63 प्रतिशत) तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट (1.64 प्रतिशत), त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट (1.62 प्रतिशत), गेडे रेल (1.44%), गया एयरपोर्ट(1.10%), अमृतसर एयरपोर्ट (0.95%)। नवंबर, 2015 के दौरान कुल एफटीए में इन 15 पोर्टों का हिस्सा 94.25 प्रतिशत का रहा।