मुम्बई। बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोन के फैंस के लिए खुशखबरी है। उनकी चाहते सनी लियोन अब एक नए रूप में दर्शकों के सामने आई है। दरअसल, एक नए वीडियो में सनी लियोन सुपर गर्ल बनाकर आयी हैं। इस गाने में सनी एक सुपर गर्ल की तरह हवा में उडती हैं, इस नए अवतार में सनी बेहद हॉट लग रही हैं।
सनी के साथ इस गाने में दिल दोस्ती डांस फेम शांतनू महेश्वरी भी हैं। शांतनु को इसमें एक सीधे-सादे लड़के की तरह दिखाया गया है। इस गाने में शांतनू के दोस्त उन्हें चाइनीज डॉल आर्डर करने के लिए कहते हैं जो सारे काम करती है और यह चाइनीज डॉल कोई और नहीं सनी लियोनी ही हैं। जो उम्मीद के मुताबिक सारे काम करती है। वह उसके लिए खाना बनाती है, उसे नहलाती है और यहां तक की उसे दूसरों से बचाती भी है। इस गाने को बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर ने गाया है और थोड़े टाइम के लिए वो इस गाने के वीडियो में भी दिखी हैं। सनी ने इस गाने की जानकारी अपने ट्विटर पेज पर दी है।