खेल डेस्क। भारत में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप 2016 को अब कुछ ही महीनों का समय बाकी है और इससे काफी पहले ही कंगारू टीम को एक करारा झटका लग गया है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज और हाल में 160.4 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से टेस्ट क्रिकेट की सबसे तेज गेंद फेंकने वाले मिशेल स्टार्क चोट के कारण अगले कई महीनों तक मैदान से बाहर रहेंगे और इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भी नहीं खेल सकेंगे। एशेज सीरीज के समय से स्टार्क को पैर में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था और साल खत्म होते-होते न्यूजीलैंड के खिलाफ एडिलेड में हुए डे-नाइट टेस्ट के दौरान उनके पैर में चोट (स्ट्रेस फ्रैक्चर) लग गई। जांच के बाद अब फैसला हुआ है कि उनके टखने की सर्जरी की जाएगी जिसका मतलब है कि वो बाकी के ऑस्ट्रेलियाई सत्र से बाहर ही रहेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फीजियोथेरेपिस्ट डेविड बीकली ने कहा कि विशेषज्ञों से चर्चा और मिशेल से बात करने के बाद ये फैसला लिया गया है कि बेहतर होगा कि वो सर्जरी करा लें। उनकी सर्जरी के बाद ही ये तय हो पाएगा कि वो कब तक वापसी कर सकेंगे लेकिन टी20 विश्व कप तक उनका लौटना मुश्किल है। स्टार्क इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज थे जिनके नाम 25 टेस्ट में 91 विकेट दर्ज हैं। मिचेल जॉनसन के अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वो ही ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी क्रम की उम्मीद थे।