लखनऊ। समाजवादी पार्टी मुख्यालय में आज महासचिव एवं मंत्री अरविन्द सिंह गोप तथा प्रदेश सचिव एसआरएस यादव, एमएलसी के समक्ष सोनभद्र के बसपा एवं भाजपा के कई जिला एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने दल छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बसपा और भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने वालों में प्रमुख हैं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती काजल पनिक, श्रीमती कलावती कोल, मान सिंह गोंड तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरेन्द्र प्रताप सिंह (पूर्वमंत्री श्री विनय सिंह गोंड के पुत्र) श्रीमती राजमती गोंड और राम प्रसाद गोंड। इस अवसर पर सोनभद्र के दुद्धी क्षेत्र के विधायक रूबी प्रसाद, घोरावल क्षेत्र के विधायक रमेश दुबे तथा पूर्व जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव, संजय यादव तथा हिदायत खान, अवध नारायण यादव, केदार यादव तथा जगदीश यादव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय है।