बिजनेस डेस्क। खाड़ी क्षेत्र विमान सेवा कंपनी कतर एयरवेज भारत के नए शहरों से उड़ान शुरू करने के साथ साथ देश से उड़ानों की संख्या बढ़ाना चाहती है। कंपनी को उम्मीद है कि भारत और कतर के बीच द्विपक्षीय हवाई सेवा समझौते की समीक्षा वार्ता जल्दी शुरू होगी। दोहा की यह एयरलाइन फिलहाल 13 भारतीय शहरों से हर सप्ताह 100 से अधिक उड़ानों का परिचालन करती है। कतर एयरवेज समूह के मुख्य कार्यपाल अधिकारी अकबर अल बकर ने कहा कि विमानन कंपनी भारत सरकार से भविष्य की योजनाओं के अनुसार समझौते के लिए बातचीत कर रही है ताकि परिचालन विस्तार किया जा सके।