बिजनेस डेस्क। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर अब बिना काट छांट के बड़े साइज की कई तस्वीरें शेयर करने की सुविधा मुहैया कराएगा। वेबसाइट टेकक्रंच के अनुसार, ट्विटर में इस सुधार का उद्देश्य इसे लिखित संदेश वाली सोशल साइट से कहीं बेहतर मीडिया वाला माध्यम बनाना है। इससे पहले तक ट्विटर पर बड़े साइज की तस्वीरें शेयर करने से पहले उन्हें छोटा करना पड़ता था। इससे भले ही ट्विटर का प्रारूप एकसमान दिखाई देता था, लेकिन तस्वीर को अपने पूरे आकार में देखने के लिए क्लिक करना पड़ता था, जो थोड़ा झुंझलाहट वाला काम था। खासकर ऐसे उपयोगकर्ताओं के लिए जिन्हें तकनीकी जानकारी कम होती है।