लखनऊ। समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा शीत सत्र स्थगित करने की मंशा प्रकट करने का भारतीय जनता पार्टी ने विरोध किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि सामन्यत प्रत्येक वर्ष में तीन सत्र कराना नियम भी है और परम्परा भी है। यद्यपि पहले भी 2 सत्र हुये है किन्तु सर्वाधिक सीटिंग एवं सत्र करने का दावा करने वाली समाजवादी पार्टी विधानसभा का शीत सत्र बुलाने से क्यों भाग रही है ?डा. बाजपेयी ने कहा कि सरकार राजस्व संहिता अध्यादेश लाना चाहती है। 1977 में राजस्व संहिता विधेयक आया था जिस पर सदन की सहमति नहीं बनी थी और वह प्रवर समिति को सुपुर्द हुआ था जिसकी रिपोर्ट भी आ गयी थी। तब इतने समय से लम्बित विधेयक की यदि अनिवार्यता और शिघ्रता है। तो सरकार विधानसभा का शीत सत्र बुलाकर पास करवाने के बजाये अध्यादेश क्यों लाना चाहती है ?