प्रिया जीत सकती हैं शो: दीगांगना

digangna

मुम्बई। बिग बॉस 9 की सबसे छोटी सदस्य दिगांगना सूर्यवंशी आखिरकार घर से बाहर होना ही पड़ा, लेकिन उन्हें बाहर पब्लिक वोटिंग के आधार पर नहीं, बल्कि घर वालों की वोटिंग ने किया है। दरअसल सलमान ने घर वालों को यह ऑप्शन दिया था कि वे दिगांगना या सुयश में से किसी एक को बाहर करना चाहें तो कर सकते हैं।
हालांकि, पिछले कई एपिसोड से दिगांगना का परफॉर्मेंस डल रहा है, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, दिगांगना खुद को वोट किए जाने से नाराज नहीं और उनका मानना है कि यहां घर वाले उनके दोस्त नहीं थे।
दिगांगना का मानना है कि वाइल्ड कार्ड एंट्री पाने वालीं प्रिया मलिक ही इस शो को जीत सकती हैं, क्योंकि वह इस खेल के मामले में बेहद स्मार्ट हैं। हालांकि, दिगांगना वे उन्हें सपोर्ट जताते हुए यह भी कहा है कि वह अच्छा खेल रही हैं, लेकिन डर्टी नहीं। हाल में रोशेल और प्रिया के साथ हुई बहस के लिए दिगांगना पूरी तरह से रोशेल को इसका जिम्मेदार नहीं मानतीं। रोशेल को एक प्यारी और मददगार लड़की बताती हैं दिगांगना और उनका कहना है कि कीथ के वापस आने के बाद उन्हें कुछ पता चला है, जिससे वह परेशान रह रहीं हैं।
००