रायपुर (आरएनएस)। छग विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से 23 दिसंबर के मध्य आयोजित किया जा रहा है। इस सत्र में प्रमुख मुद्दों पर चर्चा एवं विधानसभा घेराव विभिन्न दलों द्वारा दिये जाने की चेतावनी के मद्देनजर पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की हुई बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार सत्र की अवधि में राजधानी एवं विधानसभा मार्ग में पुलिस ने सुरक्षा हेतु चाक चौबंद इंतजाम करने प्रारंभ कर दिये है। शहर के रेलवे स्टेशन बस स्टैंड एयर पोर्ट एवं विभिन्न सार्वजनिक स्थानों सहित लॉज होटलों में आसामाजिक तत्वों की आवाजाही के मद्देनजर तलाशी अभियान प्रारंभ हो गया है। इसके साथ ही शहर के चारों ओर के आउटरर्स में बनी पुलिस चौकियों में देर रात तक चैकिंग अभियान चल रहा है। ज्ञातव्य है कि सत्र की अवधि के दौरान जिला दंडाधिकारी ठाकुर राम सिंह द्वारा धरना प्रदर्शन एवं घेराव करने के मद्देनजर विधानसभा से दो किलोमीटर पूर्व धारा 144 लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने की व्यवस्था की गई है।
गौरतलब है कि विधानसभा सत्र के मद्देनजर इस बार शीत सत्र में विपक्ष अपने तीखे प्रश्रों से सदन में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को घेरने की कवायद में लगा हुआ है वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह द्वारा मंत्रियों एवं विधायकों को विपक्ष के प्रश्रों के उत्तर धारदार ढंग से दिये जाने के लिए विशेष निर्देश दिये जाने की संभावना है।