लखनऊ। ग्राम पंचायत चुनाव की मतगणना 13 दिसंबर को होगी। 15 दिसंबर तक रिजल्ट से जुड़ी सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद चुनाव आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव कराने का फैसला किया है। आयोग ने शासन को 16 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच चुनाव का प्रस्ताव भेजा है। राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यक्रम 13 जनवरी को पूरा हो रहा है। आयोग के प्रस्तावित कार्यक्रम पर शासन की मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद है। ऐसे में 16 या 17 दिसंबर को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। आयोग 8 जनवरी तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर लेगा।