बिजनेस डेस्क। घरेलू उत्पाद बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया ने स्वास्थ्य के लिहाज से संवेदनशील ग्राहकों के लिए अपने आयुर्वेदिक उत्पाद च्यवनप्राश का शुगर-फ्री संस्करण बाजार में उतारा है। अपने इस शुगर फ्री उत्पाद को बाजार में उतारने के लिए डाबर कंपनी ने बालीवुड के जाने माने अभिनेता अनिल कपूर को ब्रांड एंबेस्डर बनाया है। डाबर कंपनी ने कहा कि मोती, केसर, मुसली जैसे पोषक आयुर्वेदिक तत्वों से भरपूर डाबर रत्नप्राश शुगर-फ्री को विशेषतौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जिन्हें दैनिक कामकाज की थकान के बाद ताकत, आंतरिक क्षमता और ऊर्जा के लिए पुनर्निर्माण में मदद की जरूरत है इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।