मुंबई। सलमान खान हिंट एंड रन केस में बुधवार बाम्बे हाईकोर्ट ने कांस्टेबल के बयान पर यकीन करने से मना कर दिया। कोर्ट ने कहा कि कांस्टेबल रवींद्र पाटिल का बयान भरोसे के लायक नहीं है। एक्सीडेंट के बाद टायर फटने की बात पर भरोसा नहीं किया जा सकता। जस्टिस एआर जोशी ने कहा कि यह ताज्जुब की बात है कि कार की स्पीड इतनी तेज थी कि उन्हें होटल से घटनास्थल तक पहुंचने में 30 मिनट लगे। इसका मतलब है कि कार की स्पीड को लेकर दिया गया रवींद्र का बयान सही नहीं है, क्योंकि रास्ते में स्पीड ब्रेकर भी थे। सलमान की अपील पर अदालत का फैसला लिखवाने का काम जारी है। सलमान ने मुंबई की एक सेशन कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई थी। हाईकोर्ट ने उन्हें अपील का निपटारा होने तक जमानत दी हुई है।