खेल डेस्क। भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को आज प्रो-रेस्लिंग लीग की टीम यूपी वॉरियर्स का सह-मालिक घोषित कर दिया गया। बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र के बाद इस लीग से जुडऩे वाले रोहित दूसरी बड़ी हस्ती हैं। इस फैसले के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा कि कुश्ती के साथ भारत का स्वर्णिम और पुराना इतिहास रहा है। प्रो-रेस्लिंग लीग में यूपी वॉरियर्स के सह-मालिक के तौर पर शामिल होने पर मुझे गर्व है। हमारी टीम में शानदार पहलवानों की फेहरिस्त मौजूद है जिसमें भारत के सबसे सफल पहलवान सुशील कुमार भी मौजूद हैं। पीडब्ल्यूएल के पहले सीजन में हम शीर्ष पर रहने का प्रयास करेंगे।