नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आज जन्मदिन है। सोनिया आज अपने जीवन ने 69वें साल में प्रवेश कर रही हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। वहीं, सोनिया गांधी को जन्म दिन की बधाई देने के लिए उनके घर के बाहर कांग्रेस समर्थकों की भीड़ लगी हुई है। ट्विटर पर दिए अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने लिखा है- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की बधाई, ईश्वर उन्हें लंबी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भी सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा कि अपने सार्वजनिक जीवन की इस लंबी अवधी के दौरान सोनिया गांधी ने देश को अपार सेवा प्रदान की है। भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी के जन्मदिवस पर बधाई दी। सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सोनिया गांधी को लगातार बधाई संदेश दिए जा रहे हैं इसके अलावा आज कांग्रेस के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस ऑफिस पहुंचकर सोनिया गांधी को बधाई देंगे।