मुम्बई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन का कहना है कि वह अपनी आने वाली फिल्म मस्तीजादे का प्रचार बिग बॉस में करना पसंद करेंगी।सनी पूछा गया कि क्या वह अपनी फिल्म के प्रचार के लिए बिग बॉस में जाना चाहेंगीं तो उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि हम वहां इसका प्रचार कर पाएंगे।
मस्तीजादे के अलावा सनी की आने वाली फिल्में वन नाइट स्टैंड और बेईमान लव हैं। इस साल वह अक्षय कुमार के विपरीत एक विशेष भूमिका में सिंह इज ब्लिंग में दिखाई दी थीं। सनी ने 2011 में बिग बॉस के पांचवे संस्करण में शामिल होने के माध्यम से रूपहली दुनिया में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। 2012 में जिस्म-2 से बॉलीवुड में एंट्री ली थी।