लखनऊ। यूपी के सीएम अखिलेश यादव से आज उनके सरकारी आवास पर स्व. अखलाक के भाइयों, माता तथा अन्य परिजनों ने भेंट की। भेंट के दौरान इन सभी ने राज्य सरकार द्वारा अब तक की गई कार्रवाई, परिवार को उपलब्ध कराई गई 45 लाख रुपये की आर्थिक मदद पर सन्तोष व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस मामले में अब आगे कोई जांच नहीं चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि विगत सितम्बर माह में गौतमबुद्धनगर जनपद के अन्तर्गत दादरी स्थित बिसहडा गांव में घटित एक घटना के दौरान श्री अखलाक की मृत्यु हो गई थी। राज्य सरकार द्वारा तत्काल सहायता के लिए कदम उठाते हुए परिवार को 45 लाख रुपये की सहायता उपलब्ध कराई गई थी। साथ ही, स्व0 अखलाक के घायल पुत्र का इलाज भी सरकारी खर्चे पर करवाया गया था।