नई दिल्ली। भारतीय संविधान के जनक डाक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की स्मृति में 125 रुपये और 10 रुपये के स्मारक सिक्के जारी किए। इस अवसर पर दिए अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि लोग उनसे अकसर पूछते हैं कि 15 अगस्त, 26 जनवरी के बारे में हम जानते थे लेकिन आप 26 नवंबर कहा से ले आए। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें यह सब सुनकर ताज्जुब होता है। पीएम ने कहा कि वो नहीं मानते कि कभी भारत के इतिहास में ऐसा दिन आएगा जब सिक्कों पर बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर होगी।