बिजनेस डेस्क। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्ताहांत पर सोने के तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से सर्राफा बाजार में सोना 400 रुपए उछलकर करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 25,850 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। जेवराती सोने के भाव भी 300 रुपए के उछाल के साथ 24,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर बोले गए। विदेशों में तेजी और औद्योगिक मांग से चांदी भी 800 रुपए चमककर करीब एक महीने के उच्चतम स्तर 35,100 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। बंद भाव इस प्रकार रहे. चांदी रिफाइनरी 34,600, चांदी प्रति किलोग्राम 35,100 रुपए। जेवराती सोना प्रति दस ग्राम 24,600 रुपए, 22/22 वापसी सोने का भाव 24,000 प्रति दस ग्राम रहा।