ट्रक से टकरायी पिकअप वैन: 18 की मौत

accidentजयपुर। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धोलापानी थाना इलाके में आज तेज रफ्तार से जा रही एक पिकअप वैन सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे ग्यारह महिलाओं समेत अठारह लोगों की मौत हो गई और सोलह अन्य घायल हो गये। धोलापानी थाने में पदस्थापित पुलिस अधिकारी रतनलाल के अनुसार पिकअप के ट्रक से टकरा जाने से बारह लोगों ने मौके पर ही और छह ने अस्पताल ले जाते समय या अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ा। घायलों में से पंद्रह को उदयपुर और एक को प्रतापगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
एजेंसी