मुम्बई। महाराष्ट्र सरकार ने साल 2006 में लखन भैया फर्जी मुठभेड़ मामले में दोषी 11 पुलिस वालों की सजा 6 महीने के लिए स्थगित कर दी है। इस मामले में कुल 21 लोग दोषी ठहराये गये थे जिसमें से 13 पुलिस वाले थे। गृह विभाग के आदेश में 6 महीने के लिए मुक्त किये गए दोषियों के लिए लिखा गया है कि इस दौरान वे मामले से जुड़े पीडि़त परिवार या गवाहों से संपर्क नहीं करेंगे, साथ ही उन्हें अपना पासपोर्ट भी जमा करना पड़ेगा। आदेश में कहा गया है कि अगर वह धर्म परिवर्तन करते हैं तो पहले सरकार से अनुमति लेनी होगी, साथ ही साथ उनकी कोई भी गलत हरकत उन्हें फिर से जेल पहुंचा सकती है।