सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने घोषणा की कि वह पिता बन गए हैं। उनके जीवन की इस बड़ी खुशखबरी सुनाने के साथ ही उन्होंने एक और अहम घोषणा की। जकरबर्ग ने अपनी नवजात बेटी, जिसका उन्होंने नाम रखा है मैक्स, के फेसबुक पेज पर उन्होंने एक लेटर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह और उनकी पत्नी अपनी कंपनी के 99 फीसदी शेयर्स चैरिटी में दे देंगे। दुनिया को बनाना है बेहतर जगह। इन शेयर्स का वर्तमान अनुमाति वैल्युएशन 45 बिलियन डॉलर का है। जकरबर्ग ने कहा है कि वह अफनी बेटी मैक्स और दूसरे बच्चों के लिए इस दुनिया को रहने के लिए बेहतर स्थान बनाना चाहते हैं।