मुंबई। सोशल मीडिया पर अपने विचारों को स्पष्ट रूप से रखने के लिए मशहूर प्रख्यात अभिनेता अनुपम खेर ने कहा है कि वे लाखों भारतीय के प्रवक्ता हैं, जो यह मानते हैं कि भारत सर्वश्रेष्ठ है। अपने प्रशंसकों के साथ चैट के दौरान अनुपम ने ट्विटर पर लिखा कि मैं लाखों भारतीयों का प्रवक्ता हूं, जो यह मानते हैं कि अपनी कमियों के बावजूद भारत सर्वश्रेष्ठ है। यह पूछे जाने पर कि क्या वे भविष्य में अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ पत्नी किरण खेर की ही तरह राजनीति में शामिल होंगे, अनुपम ने कहा कि बिल्कुल नहीं, मैं एक अभिनेता, शिक्षक और प्रेरक वक्ता के रूप में ही खुश हूं।