लखनऊ। यूपी परिवहन विभाग आने वाले समय में अपने बसों के बेड़े को और मजबूत करेगा। निगम निदेशक मण्डल की 207वीं बैठक अध्यक्ष उत्तर प्रदेश परिवहन निगम प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में निगम के समाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 मे ही परिवहन निगम के बस बेड़े में 810 नई बसों को सम्मिलित करने के निर्णय लेने के साथ ही, आगामी वित्तीय वर्ष 2016-17 में 1500 नई बसों को परिवहन निगम के बस बेड़े में सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही 1 जनवरी, 2015 से परिवहन निगम कार्मिकों के डीए में 6 प्रतिशत की वृद्धि की संस्तुति को अनुमोदित किया गया है। बस स्टेशनों को आधुनिक सुविधायुक्त बनाने के उद्देश्य से कानपुर में डेवलपमेण्ट अथॉरिटी एवं नोएडा में नोएडा की सहभागिता के माध्यम से निगम के बस स्टेशनों का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है। निगम में निजी बसों को अनुबंधित कराने के लिए अधिकतम 3 वर्ष पुरानी बसों के स्थान पर अधिकतम 5 वर्ष तक पुरानी बसों को अनुबंधित करने का भी निर्णय लिया गया है। परिवहन निगम में अक्षम चालकों को अनिवार्य रूप से सेवा समाप्त करने पर उन्हें दिए जाने वाला मुआवजा के भुगतान की धनराशि का भी अनुमोदन प्रदान किया गया है। निगम में अतिरिक्त आय अर्जित करने के उद्देश्य से बस स्टेशनों पर विज्ञापन पटों के लिए अधिकतम 2 वर्ष की अनुबंध सीमा को 5 वर्ष तक करने का अनुमोदन प्रदान किया गया है।